REET की पहली पारी शुरू लेट होने पर एंट्री नहीं मिली तो रोने लगी

बारिश के बीच REET की पहली पारी शुरू लेट होने पर एंट्री नहीं मिली तो रोने लगी FB_IMG_1658652750970.jpgमहिला अभ्यर्थी
सीकर । रीट 2022 की सीकर में पहली पारी की परीक्षा शुरू हो चुकी है। पहली पारी के लिए सीकर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 7850 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। वही दोनों दिन परीक्षा में कुल 46 हजार के करीब कैंडीडेट्स एग्जाम देंगे।परीक्षा के पहले दिन आज एग्जाम में शामिल होने के लिए आए कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए सेंटर पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक एंट्री दी गई। इस दौरान केंद्र पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया। गौरतलब है कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले केवल सरकारी शिक्षक हैं। इन्हें भी सेंटर पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। वही दूसरी पारी में सीकर में 38 परीक्षा केंद्रों पर 12563 कैंडीडेट्स एग्जाम देंगे। सीकर के एसके कॉलेज में हरियाणा से परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी सुनैना करीब 20 मिनट की देरी से केंद्र पर पहुंची। ऐसे में उसे प्रवेश नहीं मिला। जिसके बाद वह रोने लगी। इसके अलावा एक महिला अभ्यर्थी भी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची। जिसे प्रवेश नहीं मिला।।