अपराधों का ग्राफ बढ़ता दिख रहा राजस्थान में – विधायक संतोष बावरी

राजस्थान में बिगड़ती कानूनी व्यवस्था पर तंज कसते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ विरोध किया इसमें अनूपगढ़ की विधायक संतोष बावरी भी शामिल रही । जब विधायक संतोष बावरी से पूछा कि राज्य सरकार का विरोध क्यों किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में बढ़ते हुए अपराध को रोकने के लिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं । राजस्थान सरकार की ये बड़ी नाकामी है कि वह इन अपराधों को अभी तक रोक नहीं पाई । आए दिन नई नई घटनाएं सुनने को मिल रहे हैं । संतोष बावरी ने बताया की हाल ही में जो अध्यापक ने मासूम बच्चे को पीट कर उसे मौत के घाट उतारा लेकिन राज्य सरकार इस पर अभी तक किसी तरह का अंकुश नहीं लगा पाई है । इस घटना से पहले भी राजस्थान में बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन फिर भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे । पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया आजाद हिंदुस्तान में अभी भी जातिवाद पर विवाद हो रहे हैं । अपराधियों पर कड़े कानून न लगाने से अपराध बढ़ता ही जा रहा है । जालौर की घटना बहुत शर्मनाक घटना है ।
Screenshot_2022-08-18-15-23-36-60.jpgउपखंड कार्यालय में विधायक संतोष बावरी , पालिका प्रियंका बेलान , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा व भाजयुमो अध्यक्ष मनोज के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे ।