रावतसर पुलिस ने पकड़े लूटेरे

हनुमानगढ हरियाणा के केहरवाला गांव से पेट्रोल पंप लूट कर फरार हुए लुटेरों को हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त रुप से घेराबंदी कर दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और नहर किनारे कच्चे रास्ते पर कार से भागने का प्रयास भी किया मगर पुलिस घेराबंदी को तोड़ नहीं सके। कार्रवाई के दौरान एक लुटेरा फरार होने में सफल हो गया जबकि सोनीपत निवासी दो अपराधी अजय और दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रावतसर थाना अधिकारी रविंद्र नरूका के अनुसार दोनों से पंप से लूटी गई 160000 रुपए की राशि बरामद की है साथ ही दोनों से दो पिस्टल, एक कारतूस और हरियाणा से लूटी गई एक कार भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार दोनों पर हरियाणा में हत्या का मुकदमा चल रहा है और दोनों इस मामले में फरार थे। दरअसल रात्रि को हरियाणा में लूट के बाद अपराधी राजस्थान में प्रवेश हुए और पीछे लगी हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद घेराबंदी कर रावतसर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रावतसर पुलिस के अनुसार दोनों से अन्य वारदातों बाबत पूछताछ चल रही है।_