मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर युवक को किया गिरफ्तार

IMG-20220621-WA0223.jpgघड़साना के युवक द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फेसबुक अकाउंट पर जातिसूचक अमर्यादित टिप्पणी की जिस पर घड़साना क्षेत्र के कार्यकताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया उधर जयपुर प्रशासन के साइबर क्राइम अलर्ट पर होने व कांग्रेस नेत्री पंचायत समिति सदस्य रामदेवी बावरी के नेतृत्व में कांग्रेस इंटक यूथ कांग्रेस व वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने थाना प्रभारी मदन बिश्नोई को अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ ज्ञापन दिया जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया व रामदेवी बावरी ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया पालटफॉर्म पर अमर्यादित जातिगत कॉमेंट करना अपराध है राज्य के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी ।हम सब को सोच समझ कर ही कॉमेंट करना चाहिए सीआई मदन बिश्नोई ने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल व आपराधिक मामलों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी ।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस के नेता हरसुख चौधरी ,राजू बिश्नोई यूथ कांग्रेस नेता सरवर जसलेरा, पंचायत समिति प्रतिनिधि गुरभेज सिंह गिल ,अध्यक्ष भैराराम, डीओ सोहन लाल ,खेतपाल इंटक कांग्रेस के महेंद्र लोठ, देवदत्त बिश्नोई ,मंगत अग्रवाल ,इकबाल सिंह ,जगराम रामलाल हरिराम बड़ी सँख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।
घड़साना के युवक ने फेसबुक पर व लिखित में रिपोर्ट देकर माफी मांगी