होटल और रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज पर सख्त हुई सरकार, उपभोक्स् के साथ की ये अहम बैठक

in #newlaw2 years ago

27AEC650-905E-4D74-A1A1-B2D6F09BEE7D.jpeg Service Charge Rules News: देश में जल्द ही आपको होटल और रेस्टोरेंट के सर्विस चार्ज (Service Charge) में बदलाव देखने को मिल सकता है. केंद्र सरकार रेस्टोरेंट और होटलों में लगाए जाने वाले इस चार्ज की जांच के लिए एक मजबूत मजबूत फ्रेमवर्क तैयार करेगी. उपभोक्ता विभाग (DoCA) ने इस मामले को लेकर स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत की है. वहीं विभाग इसका सख्ती से अनुपालन (compliance) कराने के लिए एक मजबूत ढांचे तैयार करेगा.

सरकार का मानना है कि इससे रोजाना लाखों ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं. और भविष्य के लिहाज से अगर इस पर अभी से सख्ती नहीं की गई तो उनकी मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी. उपभोक्ता विभाग ने इसे लेकर गुरुवार को रेस्टोरेंट एसोसिएशन और उपभोक्ता संगठनों के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता डीओसीए के सचिव रोहित कुमार सिंह ने की.