बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का निकला नारा दूर तलक जाएगा, अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात

in #newdelhi2 years ago

नई दिल्ली: बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद छोड़ दिया है. साथ ही जदयू ने अपने आप को एनडीए से भी अलग कर लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि महागठबंधन के दलों के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार बनाएंगे. पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अंगरेजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.!इधर बीजेपी ने नीतीश कुमार के फैसले को विश्वासघात बताया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि BJP ने 74 सीट जीतेने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार जी को NDA गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था. यह बिहार की जनता और BJP के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है. बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी. lo1i22g_akhilesh-yadav_625x300_09_August_22.jpg