ED ने इस्लामिक संगठन PFI और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 33 बैंक खातों को किया फ्रीज

in #newdelhi2 years ago

नई दिल्ली: ईडी (Enforcement Directorate) ने मनी लॉड्रिंग केस (Money Laundering Case) की जांच के तहत इस्लामी संगठन पीएफआई (PFI) और रिहैब इंडिया फाउंडेशन नाम के एक संबद्ध संगठन के 33 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन खातों में 68 लाख रुपये से अधिक पैसे जमा हैं.
उन्होंने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 59 लाख 12 हजार 51 रुपये के 23 खाते और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 10 खाते जिसमें 9 लाख 50 हजार 30 रुपये जमा हैं, उन्हें फ्रीज किया गया है.enforcement-directorate_625x300_1526972931080.jpg