120W फ्लैशचार्ज तकनीक से लैस iQOO 9T 5G भारत में लॉन्च

in #new2 years ago

नई दिल्ली। iQOO 9T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon® 8+ Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है जो इस फोन को दमदार बनाता है। साथ ही इसमें बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। वहीं, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 4700mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं iQOO 9T 5G की कीमत और ऑफर्स।
navbharat-times (1).png
iQOO 9T 5G की कीमत और उपलब्धता:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसकी सेल आज से iQOO ई-स्टोर पर शुरू हो गई है। इसके साथ iQOO Gamepad भी दिया जाएगा। वहीं, iQOO 9T 5G को 4 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in से खरीदा जा सकेगा। यह लीजेंड और अल्फा दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने से यूजर्स को 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
iQOO 9T 5G के फीचर्स:
इसमें ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच OS 12 चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका डिस्प्ले मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपंसेशन (MEMC) और HDR10+ सपोर्ट करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। फोन में 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

iQoo 9T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, OTG, NFC, GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। iQoo 9T 5G में 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है।