IND vs PAK: ...तो हो गया तय, पाकिस्तान के खिलाफ `महामुकाबले` में रोहित शर्मा देंगे इस विकेटकीपर को मौका!

in #new2 years ago

भारतीय टीम अब 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. सुपर-12 राउंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती होगी. रोहित शर्मा ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा था कि वह इस 'महामुकाबले' के लिए पहले ही प्लेइंग-XI तय कर चुके हैं. हालांकि विकेटकीपर के तौर पर कुछ क्रिकेट प्रेमियों को जरूर असमंजस की स्थिति लग रही थी. अब लगता है कि यह स्थिति साफ हो गई है.

COMMERCIAL BREAK

SCROLL TO CONTINUE READING
मेलबर्न में मैच, करोड़ों फैंस की नजरें

ज़रूर पढ़ें
T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए हरभजन ने चुनी Playing XI, इन दो प्लेयर्स का काट दिया पत्ता
WATCH: रोहित शर्मा ने सबके सामने उड़ाया सूर्यकुमार यादव का मजाक, कुछ कह नहीं पाए तो...
T20 World Cup: अगर टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती तो क्या होगा? गावस्कर ने इस बयान से लगाई आग
Virender Sehwag: ना कोई था, ना कोई है... सहवाग कैसे बने मुल्तान के सुल्तान, उस दिन की पूरी कहानी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेंगी, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. कोई स्टेडियम में, कोई टीवी, रेडियो पर तो कोई ऑनलाइन ऐप पर इस मैच को देखेगा. हाल में एशिया कप-2022 में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब भारत ने लीग चरण में जीत दर्ज की तो वहीं सुपर-4 राउंड में बाजी पाकिस्तान ने मारी.