पटना से दिल्ली तक के लिए कनेक्ट हुआ ExpressWay. बिना रोके पहुँचिये लखनऊ और दिल्ली

in #new2 years ago

618 करोड़ रुपए खर्च होंगे और दो साल में बनकर पूरा होगा
नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बक्सर लिंक के निर्माण पर 618 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जल्द ही इस प्रोजेक्ट का काम आरंभ होगा। दो वर्षों के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मालूम हो कि इसके अतिरिक्त एनएच-31 के गाजीपुर-बलिया-मांझी घाट और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीन फील्ड-4 लेन बनाया जा रहा।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही
इस प्रोजेक्ट के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 17 किमी ग्रीन फील्ड हिस्से के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। पटना से पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे की कनेक्टि‍विटी में अब सबसे बड़ा पेंच दानापुर से बिहटा के बीच रह गया है। बक्‍सर से बिहटा तक फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। कोईलवर के पास सोन नदी पर नया सिक्‍स लेन पुल भी बन गया है। लेकिन, बिहटा से दानापुर के एलिवेटेड रोड के लिए अभी टेंडर नहीं हो सका है।purvancahal-expressway.jpeg