बिजली उत्पादक कंपनियों के कर्ज में डूबे 6 राज्य

in #new2 years ago

लगभग 72,000 करोड़ रुपए है बकाया।

नई दिल्ली: राज्यों पर केंद्रीय बिजली उत्पादक कंपनियों और कोयला उत्पादक केंद्रीय कंपनी सीआईएल का बकाया कर्जा लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है लगातार बिजली यूनिट दर यूनिट महंगी होती जा रही है।
बिजली मंत्रालय के सचिव ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर सूचना दी है कि अपना अपना बकाया भुगतान जल्द से जल्द करें। आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है इन राज्यों में बिजली उत्पादन बहुत हद तक प्रभावित हो सकता है।

टॉप-1 उत्तर प्रदेश पर 9372. 49 करोड रुपए कंपनियों का बकाया है।

टॉप-2 तमिलनाडु पर 20842.53 करोड रुपए बकाया है।

टॉप-3 महाराष्ट्र पर 18,014 करोड़ रुपए बकाया है।

टॉप-4 राजस्थान पर लगभग 11,176.38 करोड़ रुपए बकाया है।

टॉप-5 *जम्मू कश्मीर पर 7275.12 करोड़ रुपए बकाया है ।

टॉप-6 मध्य प्रदेश पर लगभग 5030.19 करोड़ रुपए बकाया है ।

खबर स्रोत बिजली मंत्रालय।images (5).jpeg