35 रुपये के लिए रेलवे से 5 साल चला केस, 33 मिल गए तो फिर 2 रु के लिए भी कोर्ट-कचहरी, अब जीत!

in #new2 years ago

RTI, Tweet से हुई रिफंड ही लड़ाई
रेलवे बोर्ड ने दे दी रिफंड की मंजूरी
जब भी कोई रेलवे का टिकट बुक (Railway Ticket Booking) करता है, तो पेमेंट गेटवे चार्ज (Payment Gateway Charge) से लेकर सर्विस चार्ज (Service Charge) तक कटते हैं. कोटा के रहने वाले इंजीनियर सुजीत स्वामी ने भी पांच साल पहले रेलवे का टिकट बुक किया था. हालांकि बाद में उन्होंने टिकट कैंसिल कर दिया था. रेलवे ने टिकट बुक करते समय सर्विस चार्ज के नाम पर 35 रुपये लिए थे, लेकिन कैंसिल करने पर स्वामी को इसका रिफंड नहीं मिला. स्वामी रिफंड लेने पर अड़ गए और 5 साल की मेहनत से उन्हें जीत हासिल हुई. मजेदार है कि स्वामी की 5 साल की इस लड़ाई ने करीब 3 लाख लोगों को फायदा करा दिया है.indian_railways_4-sixteen_nine.jpg