दुनिया भर में तेल संकट के बीच रूस के तेल टैंकर्स कहां हो रहे हैं गायब?

in #new2 years ago

यूक्रेन युद्ध के बाद ट्रैकिंग सिग्नल रडार से गायब होने की घटनाएं बढ़ी
जानबूझकर सिग्नल बंद करने के भी लगे कयास
अमेरिका और यूरोप के कई देशों के रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से दुनियाभर में तेल संकट बढ़ा है. इस बीच ऐसी खबरें हैं कि बीते दस दिनों में पुर्तगाल के अजोरेस आईलैंड के पास रूस के तीन तेल टैंकर्स ट्रैकिंग सिस्टम से गायब हो गए हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस के तेल टैंकर्स के ट्रैकिंग रडार से गायब होने की घटनाएं बढ़ी हैं.

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने किसी समुद्री जहाज के ट्रैकिंग सिग्नल के बंद होने को समुद्री रडार से बचने के हथकंडों में से एक माना है. कोई भी जहाज अपने लोकेशन डेटा को बंदकर यह छिपा सकता है कि आखिर वह कहां जा रहा है. इसके साथ ही जहाज की गतिविधियों से जुड़ी अन्य जानकारियों को भी छिपाया जा सकता है.

अटलांटिक सागर के नौ अजोरेस द्वीपसमूह पुर्तगाल का हिस्सा हैं और ये यूरोप से लगभग 1,000 मील की दूरी पर हैं.

ट्रैकिंग रडार सिस्टम से गायब होने का कारण स्पष्ट नहीं

रूस के तेल पर यूरोपीय यूनियन के प्रतिबंध दिसंबर से पहले लागू नहीं होंगे लेकिन शेल और बीपी जैसी बड़ी तेल कंपनियां रूस का तेल नहीं खरीदने का फैसला कर नैतिक प्रतिबंधों का पालन कर रही हैं.paota-sixteen_nine.jpg

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews