Murali Sreeshankar: ये श्रीशंकर का नहीं देश का लॉन्ग जंप है, इतिहास रचने वाले

in #new2 years ago

लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स विश्व चैंपियन के फाइनल में पहुंचने के साथ इतिहास रच दिया था। हालांकि, वह थोड़ा अनलकी रहे और मेडल नहीं जीत पाए। मेडल नहीं जीत पाने से वह निराश जरूर होंगे, लेकिन सही मायने में यहां तक पहुंचकर भी वह देश को एक ऐतिहासिक पल दे गए। यह किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है। इस गौरवान्वित पल को आने वाले समय में वह मेडल में भी तब्दील कर सकते हैं। उनकी उम्र महज 23 वर्ष है और भविष्य उज्ज्वल है।
2019 दोहा विश्व चैंपियनशिप और तोक्यो ओलिंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीशंकर के आगे सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या वह उन निराशाजनक प्रदर्शन से उबर पाएंगे तो 23 वर्षीय लॉन्ग जंप में फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने वाला पहला भारतीय पुरुष ऐथलीट बना। वह फाइनल में 7वें नंबर पर रहे।
navbharat-times (1).jpg

Sort:  

Good news

TQ