Chile: 20 साल में झील से रेगिस्तान बन गई 'द पेनुलास लेक', जलवायु परिवर्तन का भयावह असर

in #new2 years ago

मध्य चिली का वालपराइसो शहर (Valparaiso City). यहां पर एक झील है, जिसका नाम है द पेनुलास लेक (The Penuelas Lake). 20 साल पहले इसी झील से पूरे शहर को पानी सप्लाई होता था. इस झील में इतना पानी था कि उससे ओलंपिक के 38 हजार स्वीमिंग पूल्स को भरा जा सकता है. अब तो शायद 2 पूल भर का पानी भी नहीं बचा होगा. इस झील को इतनी बुरी हालत में किसी ने नहीं देखा था. ये तो आपके शहर की झीलों, तालाबों और नदियों के साथ भी हो सकता है. जलवायु परिवर्तन की वजह से वालपराइसो शहर में 13 साल लगातार सूखा पड़ा. बारिश बेहद कम हुई. एंडीज पहाड़ों से पिघलने वाली बर्फ से झील में आने वाला पानी बंद हो गया. एंडीज के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं. इतनी तेजी से की पानी बहता नहीं, सीधे भाप बनकर उड़ जाता है. यानी द पेनुलास लेक (The Penuelas Lake) तक पहुंचने से
पेनुलास लेक (The Penuelas Lake) की सूखी हुई तलहटी पर सिर्फ मछलियों के कंकाल फैले हुए दिखते हैं. कुछ पानी तलाशते मवेशी या जंगली जानवर. 13 साल का सूखा इतना भयावह था कि दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक को लिथियम और खेती के लिए पानी की राशनिंग करनी पड़ी. अब द पेनुलास लेक के पास रहने वाली 54 वर्षीय अमांडा कारास्को कहती हैं कि हम तो प्रभु से प्रार्थना करते हैं penuelas_lake_rt_6_0.jpg