चीन के BRI को मात देंगे G7 देश, बनाएंगे 600 अरब डॉलर का महाबजट, भारत की बल्‍ले-बल्‍ले

in #new2 years ago

एल्मौ (जर्मनी): चीन के राष्‍ट्रपति शी जिन‍पिंग के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट बेल्‍ट एंड रोड को G7 देश बड़ा झटका देने जा रहे हैं। जी7 देशों के नेताओं ने जर्मनी में चल रही बैठक के बाद 600 अरब डॉलर का प्राइवेट और पब्लिक फंड बनाने का ऐलान किया है। यह विशाल फंड विकासशील देशों में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए वित्‍तपोषण करेगा। विश्‍लेषकों को मानना है कि जी7 देशों ने कर्ज का जाल बन चुके चीन के बेल्‍ट एंड रोड परियोजना को मात देने के लिए यह फंड बनाने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इस फंड से भारत को बड़ा फायदा हो सकता है जो अभी बहुत तेजी से अपने इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर का विकास करने में जुटा हुआ है।
navbharat-times.jpg