खतरनाक जंगल में 5 हफ़्तों तक चिड़िया के अंडे खाकर जिंदा रहा पायलट, देखें पूरी कहानी

in #new2 years ago

कल्पना करिए कि आप किसी अनजान शहर में जाते है जहां ना ही आपके पास नौकरी है ना ही कोई परिचित. आपका मन विचलित हो जाएगा और दिमाग काम करना धीरे धीरे बंद कर देगा. आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जहां एक पायलट किसी अनजान शहर में नहीं बल्कि एक खतरनाक जंगल में फंसा हुआ है. ना ही अपनी भूख मिटाने का कोई साधन, ना ही वापसी की कोई उम्मीद. फिल्मों में तो आपने देखा होगा कि ऐसी विकट परिस्थिति में भी हीरो निकल जाता है पर इस असल जिन्दगी के हीरो की कहानी आपको साहस जरुर देगी. यह कहानी है 36 साल के एक ऐसे पायलट की जो पांच हफ़्तों तक अमेज़न की जंगलों में फंसा हुआ रहा और बाद में वापस लौटा भी है. मौत को मात देकर वापसी करने वाले इस पायलट का नाम एंटोनियो सेना है. बता दें कि एंटोनियो बीती 28 जनवरी से लापता थे. पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से उड़ान भरने के बाद वो एलमेरियम शहर जा रहे थे. मैकेनिकल दिक्कत आने के चलते उनका हवाईजहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.2022_6$largeimg23_Jun_2022_201637477.jpg