सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का काम 10 दिन में पूरा होगा, राजपथ का रास्‍ता भी खुलेगा

in #new2 years ago

673077119639e4249016dcaf96facb978c9ff079cd40f96c180899caea90cbfdceb0ed69.jpgनई दिल्‍ली. दिल्ली में बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) पर तेजी से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में देश के नए संसद भवन और कई नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाना है.अब खबर है कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का काम अगले 10 दिनों में काम पूरा होगा. शीतकालीन सत्र में नए संसद भवन में सांसदों का स्वागत होगा. वहीं दिसंबर 2020 से राजपथ (Rajpath) पर निर्माण कार्य शुरू होने के कारण यहां किसी को आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन जल्द इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन के करीब 4 किमी का रास्ता खोल दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का रास्ता जल्द खुलने वाला है. न सिर्फ राष्ट्रपति भवन बल्कि इंडिया गेट की खूबसूरती को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक दिल्ली पहुंचते हैं लेकिन दिसंबर 2020 से पीएम मोदी के प्रोजेक्ट के शिलान्यास के बाद से ही यह बंद था. इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन के करीब 4 किमी का रास्ता जल्द ही खोल दिया जाएगा. ऐसे में न सिर्फ आम जनता सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में आकर अपना वीकेंड मना सकेगी बल्कि इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन की खूबसूरती भी देख सकेंगे.