काठमांडू से मुंबई जा रहे विमान से दो संदिग्ध हिरासत में

भैरहवा (नेपाल): नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआइबी) ने काठमांडू से मुंबई जा रही नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से बुधवार को दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया । नेपाल एयरलाइंस की प्रवक्ता अर्चना खडका ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों लोग मुंबई जाने की तैयारी में थे । कैलाली पुलिस ने सीआइबी को सूचना भेजी थी कि दंपती के रूप में दिख रहे एक महिला व पुरुष के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की आशंका है। सूचना मिलते ही दरवाजा बंद कर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे हवाई जहाज को सीआइबी ने रोकने का निर्देश दिया । प्रवक्ता खड़का के मुताबिक उड़ान में कम से कम दो घंटे का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की जांच के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान का खुलासा अभी जांच एजेंसी ने नहीं किया है। काठमांडू से बुधवार को 1:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली नेपाल एयरलाइंस की न्यारो बड़ी आरए- 320 में आतंकवादी होने की सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। सभी यात्रियों को उतार कर उनकी जांच की गई। कैलाली पुलिस को जांच के दौरान यह इनपुट मिला था कि काठमांडू से मुंबई जाने वाली फ्लाइट से दो संदिग्ध जा सकते हैं। जिनके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस की इस सूचना पर केंद्रीय जांच ब्यूरो सक्रिय हाे गया। भारत से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में भी निगरानी बढ़ा दी गई । हालांकि पकड़े गए दोनों लोग किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं या नहीं इसकी पुष्टि नेपाल पुलिस या केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अभी तक नहीं की गई है।