NEET 2022 Answer Key इस सप्ताह रिलीज होगी, यहा जाने समय और पढ़े देश के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों की सूची

in #neet20222 years ago

Screenshot_2022-08-04-14-05-27-54_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2__01.jpgNEET 2022 Answer Key: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी कि नीट (National Eligibility Cum Entrance Test-Undergraduate (NEET-UG) 2022 की आंसर-की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। संभावना जताई जा रही है कि नीट यूजी आसंर-की जल्द ही रिलीज हो सकती है। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कल, 05 अगस्त, 2022 को रिलीज हो सकती है। हालांकि फिलहाल समय पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि, चूंकि अभी एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है, इसलिए वे पोर्टल पर जाकर विजिट करते रहें। इसके अलावा, यहां हम देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के नाम बताने जा रहे हैं, जो NIRF रैंकिंग के अनुरसार सर्वश्रेष्ठ हैं, जिनमें स्टूडेंट्स दाखिला ले सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

NIRF 2022 के अनुसार ये हैं देश के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज

रैंक 1- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, नई दिल्ली

रैंक 2- पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

रैंक 3- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

रैंक 4- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज, बैंगलोर

रैंक 5- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज, लखनऊ
रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

रैंक 7: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

रैंक 8: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी

रैंक 9: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

रैंक 10: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल

रैंक 11: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

रैंक 12: मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी सामान्य अस्पताल, चेन्नई

Institute of Liver and Biliary Sciences

रैंक 13:सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज

रैंक 12:श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च

रैंक 15:एम्स जोधपुर

रैंक 16: Dr D Y Patil Vidyapeeth

रैंक 17: Siksha ‘O’ Anusandhan

रैंक 18: वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल

रैंक 19: एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान

रैंक 20: स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान

रैंक 21:AMU

रैंक 22: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज

रैंक 23: Datta Meghe Institute of Medical Sciences

रैंक 24:सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज