Arshad Nadeem: नीरज चोपड़ा ने जहां जीता सिल्वर, PAK के अरशद नदीम ने वहां दिया अपना सीजन बेस्ट लेकिन...

in #neeraj2 years ago

image.png
नीरज चोपड़ा के साथ इस कंपटीशन में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे, जो टोक्यो ओलंपिक-2020 के फाइनल में भी नीरज चोपड़ा के सामने थे. अरशद नदीम ने इस टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया और कोई भी मेडल नहीं जीत पाए. फिर भी अरशद नदीम का यह इस सीजन का सबसे बेस्ट थ्रो था. अरशद नदीम ने इस मुकाबले में 86.16 मीटर दूर भाला फेंका, वह पांचवें नंबर पर रहे. फाइनल इवेंट में पहुंचने के लिए 81.71 मीटर दूर थ्रो फेंकी थी और ग्रुप-बी में नौवें नंबर पर रहे थे. टोक्यो ओलंपिक-2020 के बाद अरशद नदीम का यह पहला बड़ा इवेंट था, जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया था. जबकि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक के बाद से तीन इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं.