कम्प्यूटर के साथ प्राकृतिक पर्यावरण की शिक्षा

in #natural7 months ago

Z to Z (2).jpg

कम्प्यूटर के साथ प्राकृतिक पर्यावरण की शिक्षा
जंगल के सीमित संसाधन में भोजन बनाने के सीखे गुर

मंडला. कम्प्यूटर युग में हम जैसे जैसे विकास की ओर बढ़ रहे हैं, हमारी अगामी पीढ़ी उतनी ही तेजी से प्राकृतिक पर्यावरण से दूर होती जा रही है। हमें हमारे युवाओं को कम्प्यूटर और पर्यावरण के बीच की इस खाई को पाटने का काम हमें ही किसी ना किसी रूप में करना होगा। जेडटूजेड आईटी कम्प्यूटर सेंटर के संचालक नितिन ठाकुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने कम्प्यूटर सेंटर के बच्चों को जंगली जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों एवं पर्यावरण से परिचित कराने का सराहनीय प्रयास किया गया।

Z to Z (1).jpg

जेडटूजेड आईटी कम्प्यूटर सेंटर नैनपुर द्वारा कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स करने वाले 125 बच्चों को पादरीगंज डिपो के पास बैनगंगा नदी के किनारे पिकनिक के लिए ले जाया गया। जहां बच्चों को जंगली एवं जलीय छोटे-बड़े जीव-जंतुओं, लताओं, पौधों, वृक्षों आदि से परिचित कराया गया। जंगल के सीमित संसाधन में सबके साथ मिलकर भोजन बनाने-खाने के तौर तरीकों को समझाया गया। युवा छात्रों के बीच अंताक्षरी, गीत गायन, नृत्य, मिमिक्री आदि की प्रतियोगिता कराई गई। इस पूरे आयोजन में कम्प्यूटर शिक्षक गणेश का सराहनीय सहयोग रहा।