राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड 1,26,992 मुकदमों का हुआ निस्तारण

in #national3 days ago

1000414471.jpg

झांसी। झांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत में सीपरी बाजार सुभाष गंज निवासी संजय अग्रवाल और ओम शांति नगर निवासी एसके गुप्ता के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पिछले नौ सालों से वाद चल रहा था। राष्ट्रीय लोक अदालत में यह विवाद नौ मिनट से भी कम समय में समझौते के आधार पर निस्तारित हो गया। इसी तरह से लोक अदालत में रिकॉर्ड 1,26,992 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

1000414472.jpg

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पदम नारायण मिश्र ने किया। इसके बाद मुकदमों के निस्तारण की कार्यवाही शुरू हुई। जनपद न्यायाधीश ने दो मुकदमों का निस्तारण किया। जबकि, कॉमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ललित कुमार झा ने 10 वादों का निस्तारण कर प्रतिकर के रूप में 76,14,427 रुपये दिलाए।

1000414498.jpg

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी पवन प्रताप सिंह ने 39 वादों निस्तारण कर 1,90,71,000 रुपये प्रतिकर दिलाया। इसके अलावा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी वैवाहिक, सिविल, शमनीय आपराधिक, राजस्व, आपराधिक, विद्युत उपभोक्ता, श्रम विवाद, जनहित गारंटी अधिनियम, बैंक ऋण, मोबाइल बिल समेत अन्य वादों का निस्तारण किया।

1000414499.jpg

अंत में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरण कुमार चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं पुरानी तहसील में स्थित कॉमर्शियल कोर्ट में लगी लोक अदालत में 10 वादों का निस्तारण किया गया।