एनसीपी का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 को, बुना जाएगा विपक्षी एकता का ताना-बाना

in #national2 years ago

n4210842421662706251281cd0905d1f59824d152d4cb4652dff87d5d0c06273b2023d2ccaf0eacc5bc5db2.jpg

2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी विपक्षी दल अपने-अपने हिसाब से तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली में होने वाले इस अधिवेशन के आगामी लोकसभा चुनाव के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि अधिवेशन में विपक्षी एकता का खाका खींचा जाएगा।

राकांपा प्रमुख पहले ही विपक्षी दलों से मतभेदों को दूर कर एक साथ आने की अपील कर चुके हैं। 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-शिवसेना-राकांपा का गठबंधन बनाकर भाजपा को चौंका दिया था।

कल होगी वर्किंग कमेटी की बैठक
एनसीपी की वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार शाम होने वाली है। इस बैठक में विपक्षी एकता, अर्थव्यवस्था, किसानों के मुद्दे, महिला सशक्तिकरण जैसे प्रस्तावों चर्चा हो सकती है। राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये प्रस्ताव विपक्षी एकता का खाका हो सकते हैं। पवार और राकांपा के शीर्ष नेता रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित भी करने वाले हैं। इस दौरान शरद पवार पीएम मोदी के 2022 तक के लिए किए गए वादों पर पुस्तिका भी जारी कर सकते हैं।

Sort:  

Plz like me my all post