मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार तीसरी बार रेपों दर में बढोतरी की।

in #national2 years ago

Screenshot_20220805-125227_Chrome.jpgदिल्ली :-रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक में लिए गये निणर्यों की घोषणा की, जिसकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं ... मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार तीसरी बार रेपों दर में बढोतरी की। ... रिवर्स रेपो दर 0.5 प्रतिशत बढ़कर 5.40 प्रतिशत पर। ...मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर भी 5.65 प्रतिशत पर। ... स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी दर आधी फीसद बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत पर। ...वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक विकास दर अनुमान 7.2 प्रतिशत पर यथावत। ... अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान। ...चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई अनुमान 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसके 5.0 प्रतिशत पर आने का अनुमान। ...मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 28 से 30 सितंबर को होगी।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष में प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत की सबसे तेज गति से बढ़ने का अनुमान जताया है। इसके मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के विकास अनुमान को यथावत 7.2 प्रतिशत पर रखा गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसके 16.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.1 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.0 प्रतिशत की गति से बढ़ने की संभावना है। अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 6.7 प्रतिशत बढ़ सकता है। मौद्रिक नीति समिति की अगली तीन दिवसीय द्विमासिक बैठक 28 से 30 सितंबर के दौरान होगी।