Mansoori केंपटी फॉल पर उतर रहा दिल्ली यात्रियों का भारी दस्ता

in #nathu2 years ago

नमस्कार मंसूरी केक केंपटी फॉल पर जबरदस्त यात्री इंजॉय करने आ रहे हैं जब हमने लोगों से बात की तो उन्होंने बताया दिल्ली की काफी भीषण गर्मी के बावजूद यात्री केंपटी फॉल पर मौसम का आनंद लेने के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में देहरादून वह मंसूरी पहुंच रहे हैं आपको जानकारी देते हुए बता दो यहां महंगाई दिल्ली के मुकाबले काफी ज्यादा दिखाई दे रही है इस समय वहां के निवासी श्रीराम होटल के मालिक ने बताया कि जो कमरे एसी रूम 15 सो रुपए में मिल जाया करते थे वह आज 5000 तक मिल पा रहे हैं जबकि बिना एसी वाला रूम 700 से ₹800 मिलता था वह आज 2000 से ₹3000 तक मिल पा रहा है भीड़ ज्यादा होने के कारण ऐसा हो रहा है साथी मसूरी जाने वाले यात्री अपनी गाड़ी से जाने के अलावा मसूरी रोडवेज का जो चमार करते हैं वह काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मसूरी से वापसी देहरादून की तरफ आने वाली गाड़ियां बेहद कम मात्रा में मिलती हैं जबकि देहरादून से मसूरी जाने के लिए बसों का और टैक्सी का सहारा लेकर केंपटी फॉल माल रोड लाइब्रेरी चौक तक आप पहुंच सकते हैं भीषण गर्मी में टूरिस्ट जी भर कर आनंद लेते नजर आ रहे हैं कि 4 का यह नजारा आपको आनंद में कर देगा टूरिस्ट बनकर गए यात्रियों ने यह भी बताया कि इतनी ज्यादा भीड़ पिछले 10 साल में नहीं देखी गई इसलिए साफ कहा जा सकता है कि केंपटी फॉल देहरादून ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ग से सुंदर कहे जाने वाले मसूरी देहरादून को और भी सुंदर बना दिया है जिसमें यात्री आनंद लेते हुए नजर आए हुए हैं