Rksk कार्यक्रम से किशोर हो रहे जागरूक

in #nashe2 years ago

मण्डला जिले के सभी 9 ब्लॉक में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है.इस प्रोग्राम का उद्देस्य किशोरों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है..इसमें मास्टर ट्रैनर द्वारा गाँव में किशोरों के साथ बैठक की जाती है.जहा उनको नशे से होने बाले दुस्परिणामों को समझाया जाता है, जागरूकता रैली, नशे के खिलाफ नारा लेखन आदि के माध्यम से नशे के प्रति बढ़ते कदम को रोकने का प्रयास किया जा रहा है..यह प्रयास काफ़ी हद सफल भी होता है..मेरे ही फील्ड के बहुत सारे किशोरों ने नशे का त्याग किया है..और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा...धन्यवाद