आजादपुर मंडी स्थित पुलिस बूथ पर एक व्यक्ति के साथ पुलिस द्वारा मारपीट पीड़ित ने खाया जहर ?

in #naseem2 years ago

नई दिल्ली :-

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के महिंद्रा थाना के अंतर्गत आजादपुर मंडी स्थित पुलिस बूथ पर एक व्यक्ति के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने और उसे झूठे केस में बंद करने इसके साथ-साथ उसकी पत्नी को कांस्टेबल द्वारा धक्का देने बदतमीजी करने का आरोप लगा है ।

मामला महिंद्रा पार्क थाने के अंतर्गत का है महिंद्रा पार्क निवासी पीड़ित नूतन ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति पुष्पक राय को मंडी से कुछ पुलिस वाले उठाकर ले गए और पुलिस बूथ के अंदर बंद करके उनकी पिटाई की जब उनको पता लगा और वह स्वयं वहां पर पहुंची तो हेड कांस्टेबल ने उन्हें बिना किसी लेडीस कांस्टेबल के उनके साथ बदतमीजी की धक्का दिया और बूथ के बाहर धकेल दिया इस बात से परेशान होकर पुष्पक राय ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे बचा लिया।

आपको बता दें पीड़ित पुष्पक राय जिस मंडी में व्यापारी के पास काम करते हैं उसके द्वारा पहले चोरी का आरोप लगाकर झूठे केस में फंसाने की कोशिश की पीड़ित पुष्पक राय ने बताया कि जिस मंडी व्यपारी के पास वह काम करते हैं उस मंडी व्यापारी ने उन्हें मकान दिलाने के नाम पर करीब 8 लाख रुपये ले लिए ओर मकान किसी और व्येक्ति के नाम से खरीद लिया । पीड़ित का आरोप है कि व्यपारी से पैसे वापस मांगने पर मंडी व्यापारी ने सारा खेल रचा

आपको बता से इस मामले से जुड़ा एक थाना महेंद्र पार्क पुलिस बूथ के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है।वीडियो और शिकायत पत्रा चार के माध्यम से दिल्ली पुलिस के उच्य अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने जहर खा कर अपनी आत्महत्या करने की कोशिश की जिसका एक वीडियो भी पीड़ित परिवार ने जारी किया है ।आत्महत्या करने से पहले पीड़ित पुष्पक राय ने सुसाइड नोट भी लिखा अब घर वाले परेशान हैं इसकी शिकायत डीसीपी , पुलिस कमिश्नर एलजी और महिंद्रा पार्क थाने में दिया है लेकिन कार्यवाही ना होने के कारण पूरा परिवार निराश है

रिपोर्ट - नसीम अहमद

IMG-20220827-WA0025.jpg