स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय का हुआ आगाज

in #narlai2 years ago

IMG-20220716-WA0026.jpg

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम का हुआ नारलाई से हुआ आगाज
नारलाई 16 जुलाई पत्रिका। कस्बे राजकीय विद्यालयों में जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय का शुभारंभ शनिवार को देसुरी उपखंड के नारलाई ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच शेखर मीणा की अध्यक्षता में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कहा की ग्रामीणों को स्वच्छता के जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों से कार्यक्रम की शुरुआत कि है जो हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है। जिसको सफल एवं किर्यान्वित के लिए जागरूकता का संचार करना होगा। आओ मिलकर प्लास्टिक का उपयोग बंद करे, वेस्ट से बेस्ट बनाएं। अनीमिया से बचाव शुद्ध पेयजल का उपयोग व स्वच्छता रखे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरविन्दसिंह राणावत ने अपने संबोधन में की अभियान के तहत विद्यालय की परिषर की स्वस्थता स्वच्छ, शौचालय, प्लास्टिक कचरे का संग्रह, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ विधार्थियो की नियमित जांच बच्चो को नियमित रूप से पानी पीने की आदत विकसित करने के लिए हर दो क्लास के बाद वाटर ब्रेक दिया जाएगा। इस मौके पर विकास अधिकारी मांगीलाल, नारलाई सरपंच शेखर मीणा, समाजसेवी मंगलदास , प्रभुदास, वार्ड पंच रमेश चौधरी, अमृत मालवीय, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ, कृष्णचंद्र गौतम, मास्टर ट्रेनर इकबाल मोहम्मद कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक ने गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंच संचालन भरत बागरेचा ने किया।