नारलाई में सात दिवसीय श्रीमद भागवत का समापन

in #narlai2 years ago

FB_IMG_1659892693402.jpgदेसूरी। नारलाई कस्बे के पंचायत चौक में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भावगत कथा रविवार को यज्ञ व वरघोड़ा के साथ सम्पन्न हुई। यहां सुबह हवन में मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां देकर मंगल कामनाएं की गई। वही दिन में कथा वाचक कौशिक महाराज ने भागवत कथा के अंतिम प्रसंग सुनाते हुए समापन किया। बाद में भागवत गीता को मस्तक पर उठाकर चारभुजा मन्दिर में ले जाकर विधि विधान किया गया। साथ ही धूमधाम से सरपंच शेखर मीणा के नेतृत्व एवं कौशिक महाराज के सानिध्य में गांव में भव्य वरघोड़ा निकाला गया।इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जयकारों के बीच डीजे की मधुर धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे।
वही शनिवार की रात को नानीबाई के मायरे में लगी बोलियों में भामाशाहो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कथा आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों का कौशिक महाराज के हाथों स्वागत किया गया।

इस दौरान नारलाई सरपंच शेखर मीणा,पण्डित विशाल दवे,गोवर्धनसिंह राजपूत,प्रभूदास वैष्णव,अमृत मालवीय,रमेश चौधरी,विक्रमसिंह गहलोत,मंच संचालक राजेन्द्र सिंह गहलोत,भंवरलाल मेघवाल, प्रकाश माली,कुपाराम मीणा,छोगाराम देवासी,सुरेश सुथार,अर्जुन सिंह कुम्पावत,मनोहरसिंह राव,श्रीराम वैष्णव इत्यादि उपस्थित थे।

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏