शुद्ध वातावरण में पेड़-पौधों का अहम योगदान - विकास अधिकारी

in #narlai2 years ago

देसूरी। देसूरी तहसीलदार कैलाश इनाणीया व विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने नारलाई में वृक्षारोपण किया। सोमवार को मामा नाड़ी के पास सरपंच शेखर मीणा के साथ वृक्षारोपण किया। विकास अधिकारी ने कहा कि शुद्ध वातावरण में पेड़-पौधों का अहम योगदान IMG-20220725-WA0073.jpgहै। तहसीलदार ने सघन वृक्षारोपण करने की अपील की। बाद में विकास अधिकारी ने जैकल पहाड़ की परिक्रमा लगाई व हिंगलाज माता मंदिर पर दर्शन किये। साथ ही चतुर्मास कर रहे कूपा महाराज से आशीर्वाद लिया। बाद में ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया व हस्त आधारित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की बालिकाओं से जानकारी ली। इस दौरान विकास अधिकारी मनहर विश्नोई,सरपंच शेखर मीणा,वार्डपंच रमेश चौधरी,हेमाराम बावरी,कानाराम सीरवी,घीसाराम सीरवी,वक्ताराम सीरवी इत्यादि मौजूद थे।