धूमधाम से श्रीमद भागवत व नानीबाई की कथा सम्पन्न, रात भर भक्तों से भरा रहा पांडाल

in #narlai2 years ago

धूमधाम से श्रीमद भागवत व नानीबाई की कथा सम्पन्न, रात भर भक्तों से भरा रहा पांडाल
IMG-20220808-WA0025.jpg

  • भामाशाहों का किया सम्मान,सरपंच मीणा ने सफल आयोजन पर जताया आभार

देसूरी। नारलाई में सात दिन तक चले भक्तिमय वातावरण ने श्रद्धालुओं की भावनाओ को विभोर कर दिया। यहां चल रहे नानीबाई के मायरा की कथा रविवार रात को कथा वाचक कौशिक महाराज के सुरमय वाणी व सरपंच शेखर मीणा के सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस दौरान आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं मन मोह लिया। पलका में राख्यो दोरो मोटो करियो,हा रे लाला मति ना सतावे... जैसे सुमधुर भजनों में श्रोता भक्तिरस में डूबे नजर आए।कथा में अंतिम दिन मायरा की बोली लेने वाले गोरधनसिंह शक्तावत ने 56हजार की राशि भरकर व चुंदरी ओढ़ाकर मायरेदार बने। कथा वाचक कौशिक महाराज ने अपने उपदेश में कहा कि नशे का सेवन शरीर के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब सबके लिए समान दृष्टिकोण रखे। भाईचारा व प्रेमभाव रखते हुए माता-पिता व गौवंश की रक्षा करने का प्रण ले। अच्छी शिक्षा ही मनुष्य को गुणवान बनाती है। उन्होंने गौवंश में चल रही लंपि स्किन बीमारी में दवा के लिए ग्यारह हजार की राशि का सहयोग प्रदान किया।कथा के समापन के अवसर पर भारी तादात में श्रोतागण उपस्थित थे। इसी दौरान सौ से अधिक लोगों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों व अतिथियों समेत कार्यकर्ताओ का स्वागत किया गया। सात दिवसीय कथा के सफल आयोजन पर सरपंच शेखर मीणा ने ग्रामीणों का आभार जताया।
वही रविवार को दिन में कस्बे के मुख्य मार्गो से भव्य वरघोड़ा निकालने के साथ ही श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ।

सैकड़ो लोग रहे उपस्थित

इस दौरान नारलाई सरपंच शेखर मीणा,देसूरी थानाधिकारी मुकेश कुमार,गोरधनसिंह शक्तावत चितौड़,प्रभूदास वैष्णव,प्रकाश माली,रमेश चौधरी,अमृत मालवीय मंच उदघोषक राजेन्द्रसिंह गहलोत,कपूराराम सुथार,विक्रमसिंह गहलोत,महेंद्र सिंह गहलोत,रमेशसिंह राव,गुलाबसिंह,बंशीलाल मालवीय व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।