नए विद्युत संयोजनओं में मीटर लगाने के नाम पर जमकर हो रही लूट

in #narendra2 years ago

चित्रकूट ब्रेकिंग
नए विद्युत संयोजनओं में मीटर लगाने के नाम पर 500 से 1000 रू तक लिया जा रहा है उपभोक्ताओं से खर्च, विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों का हवाला देकर झाड़ लिया जाता है पल्ला, जबकि हकीकत यह है की विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने प्राइवेट चाटुकार कर्मचारियों को मीटर देने से पहले एडवांस ले लिया जाता है,और वही चाटुकार प्राइवेट कर्मचारी उपभोक्ताओं से फिर मीटर लगाने के एवज में 500 से 1000 तक मांगते है खर्चा।
ताजा मामला रानीपुर भट्ट बिजली घर का है जहां मीटर लगाने गए कर्मचारी उपभोक्ता से मांग रहे थे खर्चा।
अब देखना होगा कि ऐसे लोगो पर विभागीय आधिकारी कार्रवाई करते है या फिर इन्हें अपना कमाऊ पूत मानकर बचाते है।