महिला चौकी मऊ की टीम द्वारा परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया

in #narendra2 years ago

-चित्रकूट -:
महिला चौकी मऊ की टीम द्वारा परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचायाIMG-20220809-WA0120.jpg
श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी महिला चौकी मऊ उ0नि0 श्रीमती रामकुमारी तथा उनकी टीम द्वारा परिवारिक विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया ।
उल्लेखनीय है कि श्री शकुंतला देवी पत्नी रामचन्द्र निवासी अर्जुनपुर मजरा खंडेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा महिला चौकी मऊ में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके ससुराल पक्ष के लोग लड़ाई झगड़ा, मारपीट व प्रताड़ित करते है । महिला चौकी प्रभारी एवं टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर ससुराल पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें महिला चौकी बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । ससुराल पक्ष द्वारा भविष्य में श्रीमती शकुंतला देवी से लड़ाई झगड़ा न करने तथा अपने-अपने पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । इस प्रकार दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला चौकी प्रभारी द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं पारिवारिक कर्तव्यों के सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी ।
समझौता करवाने वाली टीमः-
1.महिला चौकी प्रभारी मऊ उ0नि0 श्रीमती रामकुमारी

  1. महिला आरक्षी शिवानी राय
  2. आरक्षी सूरज पाल