नहीं होगी होली में कोई नई चीज -राजीव कुमार सिंहSHOमऊ

in #narendra2 years ago

होली त्योहार को लेकर मऊ थाना में बैठक सम्पन्न।

सोमवार को सायं थाना कोतवाली मऊ में होली त्यौहार को लेकर संभ्रांत व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मऊ राजीव कुमार सिंह ने
![IMG_20230220_171415.jpg](UPLOAD FAILED)
कोई नई चीज होने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि जो लोग अराजकता फैला रहे हैं नहीं मानते तो उनकी सूचना दूरभाष पर उनको जरूर दे दे जिससे शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार संपन्न कराया जा सके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शासन के निर्देशानुसार 10:00 बजे के बाद डीजे बजने पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है ऐसा ना होने यह किसी के द्वारा मना करने के बावजूद ना मानने पर विवाद इतना करके मऊ थाना कोतवाली के नंबर पर सूचना दे दें साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब चोरी जुम्मा लड़ाई झगड़े मारपीट आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बेटियों पर भी नजर रख कर उनकी सूचना थाने में देने के निर्देश दिए हैं साथ ही सभी पुराने चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन करने की बात भी कही है इस मौके पर राजू नामदेव गोरेलाल निषाद, लालबहादुर, बरवार प्रधान विमलेश कुमार, रेड़ी प्रधान आदि मौजूद रहे।
Uploading image #2...