बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में* *चित्रकूट पुलिस की अपील

in #narendra2 years ago

प्रायः देखने में आ रहा है कि दैनिक समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनपद में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही है । चित्रकूट पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है । जनपदवासियों से अनुरोध हैं कि बच्चा चोर के शक में अनावश्यक औऱ बिना पुष्टि किये किसी महिला/पुरूष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाय अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें । यदि कही ऐसी सम्भावना लगती है तो उसी समय सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/यू0पी0 112 को सूचना दें ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके ।
प्रायः ऐसी घटनाओँ को सोशल मीडिया विशेष कर व्हाट्स-अप, फेसबुक तथा ट्वीटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में डर व भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवाँछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है । ऐसी अवाँछनीय तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है, ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके ।
ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न उन्हें ही प्रसारित करें ।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ।

  1. पुलिस अधीक्षक चित्रकूट-9454400263
  2. अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट -9454401039
  3. क्षेत्राधिकारी नगर-9454401356
  4. क्षेत्राधिकारी मऊ-9454401357
  5. क्षेत्राधिकारी राजापुर-9454401358