भ्रष्टाचार की खान बनकर रह गया सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी चित्रकूट

in #narendra2 years ago

IMG_20220903_231623.jpgअधिशासी अभियंता आषुतोष व सहायक अभियंता गुरु प्रसाद ऊपरी कमाई में मस्त, पूरा स्टाफ व आम आवाम त्रस्त।
👉 अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता ऊपरी कमाई के चक्कर में शासन के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, चाहेतों के नाम कर रहे मनमाना फर्जी भुगतान।
चित्रकूट - सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी चित्रकूट के अधिशासी अभियंता के सह पर सहायक अभियंता गुरु प्रसाद द्वारा शासनादेशों को दरकिनार कर उनके चहेतों के नाम अनुबंध करने व फर्जी भुगतान का मामला प्रकाश में आया है जिसमें बताया गया है की अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार व गुरु प्रसाद सहायक अभियंता को ऊपरी कमाई का भूत कुछ इस तरह सवार हो गया है कि उन्होंने सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी को भ्रष्टाचार की खान बना डाला है जिससे पूरा स्टाफ समेत आम आवाम त्रस्त होकर चर्चा की गति को विभाग से चौराहों और उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार समाजसेवी अजय द्विवेदी व प्रेम नारायण सिंह 7मई को मुख्यमंत्री के आवास पहुंच चित्रकूट के अधिशासी अभियंता आषुतोष कुमार व सहायक अभियंता गुरु प्रसाद द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का पुलिंदा मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को देकर 12सितम्बर 2022को होने वाले आडिट पर अड़ कर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता आशुतोष व सहायक अभियंता गुरुप्रसाद ने बिना निविदा सूचना प्रकाशित कराये शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मनमाने ढंग से अपने चहेतों के नाम फर्जी अनुबन्ध कर जमकर ऊपरी कमाई कर केंद्र व प्रदेश की मोदी और योगी सरकार को खुली चुनौती दी है। जिस पर इनके द्वारा किए गए अनुबंध, भुगतान एवं कार्य की जांच किया जाना आवश्यक है।