जब भ्रष्टाचार सिद्ध तो कार्यवाही में देरी क्यों

in #narendra2 years ago

IMG-20220903-WA0092.jpgचित्रकूट/मानिकपुर- जांच मे दोषी पाए जाने वाले भ्रष्टाचारियों पर जानबूझकर कर कार्यवाही नहीं की जा रही है। मामला मानिकपुर विकास खंड के मनगवां पंचायत मे छिवलहा कोलान से बम्भिया तक क्षेत्र पंचायत से डब्ल्यूबीएम मार्ग बनाया गया था। जहां परियोजना निदेशक और सहायक अभियंता द्वारा मौके की जांच की गई तो जांच मे पाया गया कि 10 लाख से अधिक धनराशि निकल गई, लेकिन काम अपूर्ण, अनुपयोगी एवं मानकविहीन पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के जांच ने भी भ्रष्टाचार का पुष्टि की है। पाई गई अनियमितताओं के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन 3 माह बीतने के बाद दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।