एसपी ने पैदल गस्त कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

in #narendra2 years ago

चित्रकूट। मंगलवार की शाम को एसपी अतुल शर्मा राजापुर तहसील के सरधुवा गांव पहुंचे जहा गांव में पैदल गस्त कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांव में पुलिस के गस्त की जानकारी ली गांव में प्रस्तावित थाने की भूमि का भी निरीक्षण किया

गौरतलब है। कि ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गांव गैब में पुलिस अधिकारी जाकर थाना प्रभारियों के साथ भ्रमण करे और ग्रामीणों की समस्याएं सुने एसपी ने कहा कि गांव में गांव में छोटे छोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं उन पर अंकुश लग सकेगा पुलिस अधिकारियों के गांव में जाने से ग्रामीणों की समस्यओं का निस्तारण भी मौके पर हो सकेगा उन्होंने बताया कि अपराधियों पर भी पुलिस का खौफ बना रहेगा। एसपी ने कहा कि गांव में जल्द ही पुलिस थाने का निर्माण सुरु होगा जिसके लिए जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है। थाना बनने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सरधुवा गांव में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर, प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र के साथ पैदल गश्त किया। और ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। गांव में छोटे छोटे विवादों को निस्तारण करने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया।साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। गांव में प्रस्तावित थाने की जमीन का भी निरीक्षण किया।