*_वीरूराम सुथार ने भरा 3 लाख 25 हजार का नानी बाई का भात..!!!_*

in #nani2 years ago

महन्त 1008 श्री विरमनाथ जी महाराज के सानिध्य में शहीद प्रेम सिंह स्टेडियम शहर में चल रही भव्य श्रीमद भागवत कथा व नानी बाई के मायरे की पूर्ण आरती शुक्रवार को यज्ञ के साथ हुई। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर मंत्रते मांगी। इस अवसर कथा का वाचन करते हुए प्रेम बाईसा ने भगवान श्री कृष्ण व रुकमणी विवाह, सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। सुदामा जी भगवान से मिलने आए तो केवल तीन मुट्ठी चावल लेकर गए, भगवान ने दो मुट्ठी चावल खाने के बदले दो लोक का राज सुदामा जी को दे दिया। प्रेम बाईसा ने कहा भगवान सुदामा जी को भी कहते थे देते को हरि देत है देवो सुदामा दास दिए बिना देऊ नही चाहे फेरा फिरो पच्चास। साध्वी: ने कहा कि हमेशा मन मे दया का भाव व प्रेम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि क्रोध चौबीस घन्टे भी नहीं रह सकता, लेकिन प्रेम में पूरी जिंदगी निकाल सकता हैं । कथा के दौरान वीरूराम जी सुथार ने 3 लाख 25 हजार का भरा नानी बाई का भात । कथा के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश महामंत्री उमेद राम बेनीवाल, सरपंच देवाराम सारण ,वीरा राम सुथार, भंवर पुरी गोस्वामी, बिजोणी बैरड परिवार, लालोणी बेरड़ परिवार ,कानाराम सारण, हुकमाराम सारण , हिमता राम गोदारा, लाखोणी बेरड़ परिवार, धुड़ोणी सारण परिवार, सहित हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ प्राप्त किया।