वरुण गांधी ने नरेंद्र मोदी की नमामि गंगे योजना पर उठाए सवाल

in #namami2 years ago

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार की नमामि गंगे योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 11,000 करोड़ रुपए ख़र्च करने के बाद भी गंगा में प्रदूषण क्यों हैं.

उन्होंने गंगा नदी का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें किनारों पर मरी हुई मछलियाँ दिख रही हैं.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “गंगा हमारे लिए सिर्फ़ नदी नहीं, 'माँ' है. करोड़ों देशवासियों के जीवन,धर्म और अस्तित्व का आधार है माँ गंगा."

"इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना. 11,000 करोड़ ख़र्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?
5c2725df-1082-4bb3-aa97-822fdee48b10.jpg