नजीबाबाद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ

in #najibabad2 years ago

नजीबाबाद
नजीबाबाद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का ब्लाक प्रमुख ने किया शुभारम्भ
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में नजीबाबाद विकासखंड की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सौफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, एवं युवा कल्याण अधिकारी मौ शोऐब ने संयुक्त रूप से नैट में बंधी बॉल का फीता काटकर तथा ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने बाल हवा में उछाल कर किया इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ियों को खेल खेलभावना एवं अनुशासन के साथ खेलना चाहिए उन्होंने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि अपने ब्लॉक के सभी खिलाड़ी पूरे मनोयोग से खेल खेलें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा अपने ब्लॉक, क्षेत्र एवं जनपद का नाम रोशन करें आज ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 12 टीमों ने भाग लिया, कबड्डी की 8 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौ शोएब की देखरेख में हुआ 200 मीटर दौड़ में तुषार देशवाल प्रथम, आकाश द्वितीय एवं पुष्पेंद्र तृतीय रहे तीन हजार मीटर दौड़ में आशीष राठी प्रथम, शूरवीर सिंह द्वितीय, नितिन तृतीय रहे 15 सौ मीटर दौड़ में अक्षय प्रथम, निखिल द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे, 400 मीटर में अरुण प्रथम और द्वितीय सुमित रहे 800 मीटर में शूरवीर प्रथम, चकित द्वितीय एवं रवि तृतीय रहे भाला फेंक में राहुल चौधरी प्रथम उत्सव द्वितीय एवं चकित तृतीय रहे गोला फेंक में विपुल कुमार प्रथम,रवि कुमार द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय रहे लंबी कूद में अरुण कुमार प्रथम,मयंक द्वितीय, अक्षित राठौड़ तृतीय रहे वॉलीबॉल का पहला सेमीफाइनल मैच खानपुर और लालपुर मान के बीच हुआ खानपुर ने 21-17 से लालपुर मान को हराया और विजय श्री अपने नाम की वॉलीबॉल का दूसरा सेमीफाइनल साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद और सैदपुरी की टीम के बीच हुआ जिसमें साहू जैन ने 21-16 और 21 -18 से सैदपुरी को हराया समाचार लिखे जाने तक कई प्रतियोगिता जिसमें मुख्य कबड्डी का परिणाम आना शेष रह गया उनके खेल जारी हैं खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,अरविंद विश्वकर्मा, युवा कल्याण अधिकारी मौ शोएब अजय कुमार प्रतियोगिता का संचालन अजय कुमार ने किया प्रतियोगिता को सुचारू रूप से आयोजित कराने में महफूज आलम, देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, अनमोल,निपेन्द्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहाIMG-20220904-WA0270.jpg