अमृत सरोवरों मे जगह जगह भ्रष्टाचार जनपद नैनपुर:- जिला मंडला

in #nainpurelast year

IMG_20230726_112401.jpgनैनपुर:- प्रदेश की शिवराज सरकार विकास की नह नई योजना आदिवासी जिला मंडला के लिए प्रस्तावति कर धन के साथ पहुंचाती है पर मंडला जिले के प्रशासन और ठेकेदारों की भेंट चढ़ते ही ये सारी की सारी योजना धरी रह जाती है। जिला प्रशासन हर भ्रष्टाचार की जाँच के आष्वासन देता है पर जाँच भी चंद खनकते गाँधी जी के बीच झूलकर रह जाती है। सरकार की अमृत सरोवर को लेकर एक अच्छी सोच उभरी और जल संरक्षण को लेकर ये योजना बनी पर मजाल है कि मंडला जिले के भ्रष्टचारी प्रशासन से बच पाती और वर्तमान में नैनपुर जनपद क्षेत्र के हर अमृत सरोवर की वही कहानी बन कर रह गई एक में भी पानी नहीं बचा सब अपने अपने गेट को तोड़ कर पानी बहा ले गई। कुछ अमृत सरोवरों का रूप्या तो बकायदा निकला है पर बन कहाँ रहे हैं खुद जनपद पंचायत नैनपुर के सीईओ साहब को नहीं मालूम पर हों जिस ठेकेदार ने रूपया डकारा वो ताल ठोक कर कह रहा है कि प्रशासन रूपयों से चलता है। वैसे ही ओशानी गौराछपर तिन्दुआबम्हनी रेवाडा केवलारी पिपरिया एवं अन्य के अमृत सरोवरों की कहानी है आप इस विशय पर जनपद पंचायत से जानकारी लेना चाहे तो उनके पास इसका जबाव नहीं है और हमोर सीईओ साहब तो रोज रोज मंडला से आ जाकर थक गए है उन्हें अमृत सरोवर देखने की भी पुर्सत नहीं है। जब पूछो मंडला बैठक मे हूँ कभी योजना भवन में हूँ कभी मीटिंग अभी अभी समाप्त हुई है मेडम कड़क है अटैण्ड करना पड़ता है। प्रप्न उठता है कि जिस प्रदेश की शिवराज सरकार ने जनता के लिए ये सब किया वो अब चुनाव में किस मुँह से जाएँ पैसा भी खर्च हुआ और हामिलाई शून्य वही हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधी इतने सीधे सरल है कि उनको इन सबसे कुछ नहीं लेना देना तो क्या आदिवासी आरक्षित सीट में शिवराज सरकार की योजनाएं ऐसे ही दम तोड़ देंगी ? या फिर जिला प्रशासन निष्पक्षता से जांच कर कुछ विकास की ओर भी ध्यान देगा। या दौरे और दौर के साथ वाहवाही वाली तस्वीर नैया पार करा देंगी। प्रप्न उठता है कि सत्ताधरी पार्टी किस मुँह से जनता के बीच जावे और अपने विकास की कथा गाव सुनाए। वही ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी स्वीकार तो करते हैं पर कुछ कहने से कतराते है। सवाल मीडिया पर जब आता है तब मजबूरी में कहना पड़ता है कि कहीं ना कहीं प्रशासन की चूँक हैं पर चुनाव ऐसे चूँक से नहीं जीते जा सकते मामा जी के सब कुछ करने के बाद आज मंडला जिले की राजनीति में शून्यता बरकरार हैं ।