शासकीय भूमि का सीमांकन नैनपुर:-जिला मंडला

in #nainpurlast year

नैनपुर:- नगर के वार्ड-2 सिविल लाइन में स्थित शासकीय व निजी भूमि स्वामी की भूमि को लेकर अनेक दिनों से आपसी विवाद चला आ रहा है। निराकरण करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर के द्वारा भूमि का सीमांकन करने आदेश जारी किया गया था। राजस्व निरीक्षक एंव पटवारियों के द्वारा तहसील परिसर की भूमि का सीमांकन किया गया। मौके पर तहसील परिसर व न्यायालय की दीवारो से दीवार को नाप कर चतुरसीमा बनाई गई।
जबकि नगर में आज भी भूमि सीमांकन के चांदा मुनारा जीवित हैं। चांदा मुनारा के अनुसार राजस्व निरीक्षक नैनपुर एवं पटवारियों को उपरोक्त सीमांकन किया जाना था। यह नही किया गया। एक व्यक्ति के द्वारा सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 2 में प्लाट खरीदा था। रजिस्ट्री कराकर अपना निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व नाप कराया गया तब पता चला कि खरीदी गई उक्त भूमि का कुछ हिस्सा शासकीय है । जिसकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर की गई। कहा गया कि तहसील परिसर की भूमि सहित अन्य भूमि का सीमांकन किया जाये। जिसका निराकरण करने 22 जुलाई 2023 को राजस्व निरीक्षक व पटवारी के एक दल ने तहसील की भूमि सहित अन्य शासकीय भूमि का नाप कर चतुर सीमा का विभाजन किया गया। पंच नामा बनाकर दल द्वारा निर्णय लिया गया कि आसपास अनेक भवन बने हुए हैं जिससे सीमांकन किया जाना संभव नहीं है।