युवक घायल बाघ के हमले से नैनपुर:-जिला मंडला

in #nainpurlast year

नैनपुर:- जंगल में पिहरी लेने गए चार युवकों को पिहरी उस समय भारी पड़ गई जब अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। घटना पायली गोंझी से लगी हुई तीन बीट की सीमा की बताई जा रही है। घायल युवक को नैनपुर चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण महेश दौलत इम्मू के साथ घायल ओमकार पिता पिह्न धर्वे 45 वर्ष जो ग्राम पंचायत गोंझी का रहवासी है। चारों घने जंगल के बीच पिहरी लेने गए हुए थे। जहां सामने अचानक एक बाप आ गया। बाघ ओमकार के ऊपर झपट्टा मारकर भाग गया। जिससे ओमकार घायल हो गया। अन्य साथियों के चिल्लाने पर उसकी जान बच गई। घटना बैगा बाबा के आगे जामुन झोड़े के पास की बताई गई है। इस इलाके में सागोन प्लांट का कार्य भी चल रहा है। जहां छटाई के काम मे लगभग 38 मजदूर 15 दिन से कार्यरत भी है। घटना मोहगांव परियोजना मंडल मंडला परिक्षेत्र नैनपुर के अंतर्गत घटित हुई है। घटना के बाद वन विभाग का अमला घायल ओमकार के अन्य साथियों को लेकर इस बात की पुष्टि करने मौके पर गया कि जंगली जानवर कौन सा था। वहां एक बाघ में पंजे के निशान भी मिले हैं। घायल युवक को वन विभाग के द्वारा एक हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। उपचार नैनपुर चिकित्सालय में किया जा रहा है।
IMG_20230731_111231.jpg