नौकरी संभव स्वरोजगार से जीवन और अन्य को

in #nainpurlast year

नैनपुर:- जीवन एक सर्वंश की कहानी है और संपत ऐसा जहाँ कुछ पाने कीसकीय ग्रामि तम्बा और चाहत कि कुछ दूसरों के लिए कर सकूँ और बस यही से प्रारम्भ होता है सजून का दौर। क्याकि जब हम नौकरी करते है तो अपने परिवार को पालते है और जब हम रोजगार करते हैं तब स्वयं के साथ दूसरों के परिवार को भी पालने का मादा रखते है ऐसा स्वरोजगार ना केवल हमारे जीवन को सम्भालता है वरन् वह दूसरों को रोजगार देकर उनके जीवन उनके परिवार को जीवन जीने की रहा बता देता है। शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ आई के यादव के निर्देशन में आइक्यूएसी के तत्वाधान में और नोडल अधिकारी डॉ ज्योति सिंह के संयोजन में स्वरोजगार कैसे शुरू करें इस पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के तीसरे दिवस में डॉ रामसिंह धुर्वे के द्वारा स्वरोजगार हेतु विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए स्वरोजगार के लिए विद्यार्थियों में माइंड सेटअप व स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। डॉ ज्योति सिंह के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में व्यवसायिक पाठ्यक्रम की जानकारी तथा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के क्षेत्र जैसे सिलाई के क्षेत्र में ब्यूटीपार्लर के क्षेत्र में मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने हेतु व्याख्यान दिया गया। तीन दिनों से चल रही कार्यशाला का उद्देश्य रोजगार प्राप्त करने के लिएए स्वरोजगार हेतु जागरूकता तथा प्रेरणा प्रदान करना था। कार्यक्रम में डॉ संजीव सिंह श्री सुभम अहिरवार श्री अमित सेन तथा श्री राहुल विश्वकर्मा की उपस्तिथि तथा योगदान रहा। महाविद्यालयीन समस्त स्टॉफका सहयोग रहा।