फर्जी तरीके से खिचा खुलेआम बिजली खंबों पर कर रहे युवक काम, जिम्मेदार बेफिक्र नैनपुर:- जिला मंडला

in #nainpurlast year

IMG_20230729_111537.jpg
नैनपुर:- वास्तव में अगर आपकी बिजली अधिकारियों
से मैटिंग है तो आप कुछ भी तरीके से कर सकते है कोई आपको बोलने वाला नहीं है यहाँ तक कि जिले में तेज तर डीई साहब को भी कानोकान खबर नहीं है की कब जियो फाइबर की केवल मंडला छोरो नैनपुर तक बिजली के खम्बों में खिच गई। और नान टेकनिकल 20 बरस के युवाओं से कार्य नैनपुर में कराया जा रहा था। पर जब नगर के पत्रकारों ने इस जियों के मामले को बिजली विभाग सेका प्रयास किया तो विभाग नींद से जागा और बताने का प्रयास किया कि हमें जानकारी नहीं है बिना डिमांड नोट जारी हुए बिना प्याजमा और बिना एग्रीमेण्ट के जियो पाईपर आखिर किस बनली अधिकारी के कम से खींच दिया गया कि केवल ऐसे बला गया है कि बिजली के तारों को छू रहे है यहाँ तक का इलेवल केवी को भी नहीं गया और वहाँ भी न युवाओं के द्वारा केवल डाला गया। आज आपके लपुर एक्सप्रेस प्रतिनिध विमलेष सोनी ने यह मामला उठाया तो कीकत सामने आ गई और नैनपुर के बिजली अधिकारी स्वर्णकार ने सारी बात मंडला बिल्ली बड़े अधिकारियों पर डाल दो। और कहा कि हम आपको थोड़ी देर बाद खबर करते है उसके बाद फिर स्वर्णकार बिजली वाले साहब ने जबाव देने को असमर्थता हो गए। श्री स्वर्णकार ने इतना भर कहा कि हमने नैनपुर में कुछ स्थानों पर केवल नाईन काट दी है। पर हकीकत यह है कि वार्ड क्रमांक 11.01.02,12 में कहीं भी जियो केवल को लाईन नहीं काटी गई। जब हमारी बात बिजली विभाग के डीई परद बिसेन से हुई तो उनने कहा अभी केवल नहीं डाला जा रहा है डिमान्ड नोट जारी हो गया है ठेकेदार ने अभी पैसा नहीं जमा किया है और ना ही अभी एग्रीमेण्ट ही
हुआ है मै दिखवाता हूँ कि ये सब कैसे हो गया आपने यह भी बताया कि करीब 100 प्रति पोल का किराया है जबकि बिजली विभाग के सूत्र बता रहे है कि एक पोल का 200 से 260 रूपया तक किराया ता है। अब समझ से परे है कि इतना बड़ा जियो केवल का कार्य हो रहा है और बिजली विभाग के अधिकारी जिला में कुण्डली मार कर बैठे है। उनके लाईनमेन एवं उनके अधीनस्त अधिकारी तक उनको नहीं बताए या साहब को सब पता है सारा हाथी निकल ही गया साली पूँछ आकर नैनपुर में फँस गई। एक बात समझ नही आई कि आखिर मेरे आदिवासी जिला मंडला में यह सब अधिकारियों के आँखों के सामने कैसे हो जाता है और अधिकारी बेचारे देख तक नहीं पाते। क्या अधिकारी मिलकर मामा की सरकार को बॉट लगाने का फैसला कर चुके हैं और कुछ और है जो अब सामने आने वाला है? भगवान ने बिजली विभाग को बचा लिया इतने करीब से जियो केवल डाला पर मजाल है तार बिजली के छ नहीं पाए क्योंकि बिजली विभाग वाले सभी इनसे मिले थे और तीन चार दिनों से अपने चहेतों के लिए दिन दिन भर नैनपुर को बिजली लाइन बंद की जा रही थी और बताया जा रहा था काम चल रहा है। अब आप अंदाज लगा सकते है कि मामा की सरकार में ये चोरी चोरी चुपके चुपके क्या चल रहा है ?