लापरवाही का परिणाम भुगत रहे राहगीर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील निवारी नैनपुर :-जिला मंडला

in #nainpurlast year

नैनपुर:- नैनपुर से लगे निवारी ग्राम में अनेक शासकीय कार्यालय और विद्यालय व महाविद्यालय संचालित हैं ।यहां की मुख्य सड़क गड्डों में तब्दील हो गई है महाविद्यालय के सामने और किराना दुकान के पास सड़क में जान लेवा गड्ढे आवागमन में खासी परेशानी पैदा कर रहे हैं। सड़क में हुए इन गड्डों के पानी भरा होने के कारण राहगीर
चौपाया और दुपहिया वाहनों की कीचड़ सनी बौछार से हलाकान हैं। गड्ढे इतने गहरे हैं कि यहां आए दिन लोग अचानक सामने से आने वाले वाहन से अपने आप को बचाने के चक्कर मे चोटिल भी हो रहे हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने ले लिये जवाबदेह कोई पहल नहीं कर पा रहे हैं। निवारी ऐसा ग्राम है जो बिल्कुल नैनपुर से सटा बैठा है। इस कारण शासकीय कार्यालयों के साथ यहां महाविद्यालय भी संचालित है। जहां रोजाना हजारों लोगो की आवाजाही सुनिश्चित है। महाविद्यालय के अलावा हायर सेकेंडरी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय सहित पैरामेडिकल और नशिंग की शिक्षा अध्ययन करने रोजाना हजारों की तादात में स्कूली बच्चे यहां से गुजरते है। जिनको इन गड्ढों के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही नैनपुर से निवारी होकर इसी मार्ग से पिंडरई डिठौरी और मण्डला जाने वाले लोगो की और भारी वाहन व यात्री बसों के साथ ऑटो दुपहिया वाहनों की धमाचौकड़ी भी बनी रहती है। शासकीय नुमाइंदो के साथ नगर के आलाधिकारियों और जबाबदेह जनप्रतिनिधियों को भी इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। इस असुविधा के प्रति जगरूकता का आभाव कहें या नजरअंदाजगी का परिणाम जो इस समस्या को बरकरार रखा जा रहा है। ग्रामीण जनों के साथ विद्यार्थियों व आम जनों ने इन गड्ढों को तत्काल दुरुस्त कर आवागमन सुलभ कराने की मांग की है।
IMG_20230718_105445.jpg