अध्यापक हुए लामबंद पुरानी पेंशन को लेकर नैनपुर

in #nainpurlast year

नैनपुर:- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आगामी 20 अगस्त से भोपाल में आंदोलन का आगाज कर रहा है। नैनपुर में संघ के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत हुई एक महती बैठक में अध्यापकों ने भोपाल जाने की शपथ ली। इस बैठक में महिला अध्यापकों के साथ सैकड़ो अध्यापक उपस्थित रहे। जाहिर है कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ लगातार आंदोलन कर रहा है। विकास खंड और जिला मुख्यालयों में रैली के माहयँ से ज्ञापन सौंपकर अध्यापकों ने अपनी ममग को और बलवती किया है। जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि 20 अगस्त से अध्यापक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। समूचे मध्य प्रदेश से अध्यापक एक बार फिर प्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्र होंगे। जहां अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी नैनपुर क्षेत्र के अध्यापकों ने ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक स्वर में 20 अगस्त को पुरानी पेंशन के लिए भोपाल कूच करने की शपथ ली है। बैठक में प्रदेश सचिव सागर पटेल भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि प्रत्येक संकुलों में बैठक आयोजित किंज रही है। जिसमें सामूहिक अवकाश के फार्म भराए जा रहे हैं। सभी ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि तैयार हैं। प्रदेश सचिव सागर पटेल ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उपलब्धियों के बारे में संगठन की भूमिका को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में अध्यापकों की अन्य समस्याओ पर भी चर्चा हुई। नैनपुर की इस बैठक में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के अध्यापकों की उपस्थित से संगठन को आगामी निर्णय लेकर एक सफल आंदोलन का आगाज करने की दिशा मिली ।
IMG_20230728_102615.jpg