आज करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक नर्मदा जल से कन्हरगांव के कांवड़िए नैनपुर

in #nainpurlast year

नैनपुर:- श्रावण मास के चलते भगवान भोलेनाथ को मनाने शिव भक्त तरह तरह के जतन कर रहे हैं। नैनपुर के कन्हरगांव से लगभग सौ कवाड़ियों का एक जात्था पुण्यदायिनी माँ नर्मदा का जल लेने पैदल मंडला रवाना हुआ है। जो देर रात्रि मण्डला पहुंचेगा। सुबह मण्डला से जल लेकर सभी कांवड़िए वापस कन्हरगांव पहुंचेंगे। जहां आज अपने गांव के शिवालय में विराजे भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया जाएगा। सावन माह के चतुर्थ सोमवार को ग्राम कन्हरगांव में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में समूचा ग्राम उत्साही भाव से भगवान शंकर की आराधना और पूजन अर्चन करेगा। यह पहला अवसर है जब किसी ग्राम से इतनी बड़ी तादाद में कांवड़िए नर्मदा जल से अभिषेक करने हेतु पैदल यात्रा कर रहे हैं। वहीं सावन मास भर भगवान शंकर की आराधना में लीन भक्त भजन कीर्तन के अलावा रामायण का अखंड पाठ लगातार कर रहे है।
सोमवार को आज शिवालयों में भक्तों की भीड़ नजर आएगी। वही महिला भक्तों की मंडलियां भगवान शंकर का कीर्तन करते हुए मंदिर मंदिर जा रही है। । सुबह से देर शाम तक भगवान आशुतोष के संकीर्तन का स्वर सुनाई दे रहा है।